इश्क शायरी। ISHQ SHAYARI.

 

            ISHQ SHAYARI




हैलो मित्रों,


            आइए पढ़ते हैं कुछ इश्क शायरी।


चलिए, शुरू करते हैं!



"पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।"



"ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए, फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।"



"ये न सोचा कभी हमने
कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है
हमने तो खुद से पूछा सदा
कि हमने उनको दिया क्या है !"





"दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!"



"काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा 
होंठों  के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ..!"



"कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,"


"आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी."





"नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।"






"पलको से आँखो की हिफाजत होती है
धडकन दिल की अमानत होती है
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है"



"माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!"




"कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!"




"क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है, अपने भी लगने लगते हैं पराये, जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।"



"कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है, हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो
हमसे मोहब्बत करता है।"



"कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है, हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो
हमसे मोहब्बत करता है।"




"अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम, अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम, अपनी दुआओ
में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम, और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम।"



"बहुत खूबसूरत 🧚 वो रातें 🌃 होती हैं, जब तुम से दिल 💖 की बातें होतीं हैं। 😍"




"जब किसी से मोहब्बत 💕 करना तो इतना करना जब उसे मोहब्बत 💘 मिले तो तुम याद 💭 आओ"



"इस जिंदगी से कोई दुश्मनी 🥊 नही मेरी, बस एक जिद ✌️ है तेरे बिना एक पल नही रहना है 💕"



"कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है, अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है"





"तू पूछ लेना सुबह ⛅ से न यकीन हो तो शाम 🌟 से, ये दिल धड़कता 🧡 है सिर्फ तेरे ही नाम 🥰 से।"



"काश 🥀 मिल जाये कोई हमसफ़र 🧡 मुझे भी ऐसा, जो गले लगा कर कहे रोया मत करो मुझे भी तकलीफ होती है।"



"अगर तुम न होते तो गजल कौन 🗣️ कहता, तुम्हारे
चहरे 😉 को कमल कौन कहता, ये तो करिश्मा है मोहब्बत 🧡 का, वरना पत्थर🔹 को ताजमहल कौन कहता।"






"जिंदगी एक लहर 🌊 थी फिर आप हासिल हुए, न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए, न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को, जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।"




"तेरे लिबास से मोहब्बत 🌹 की है, तेरे एहसास से मोहब्बत 🌹 की है, तू मेरे पास नही फिर भी, मैंने तेरी याद से मोहब्बत 🌹 की है।"






"तू ही मेरी जिंदगी 🧡 तू ही मेरा ख्वाब 💭 है, तू ही सादगी तू ही एहसास 🙁 है, जी चाहता है बस यही कहता रहूँ, तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान ♥️ है"






"न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा ☺️ कर मिलते हैं, अंदर के सारे गम छुपा ♥️ कर मिलते हैं, वो जानते हैं शायद नजरे 👀 सच बोलती हैं, इसलिये वो हमसे नजरे झुका 🧡 कर मिलते हैं।"






"बहारें जब खिलती हैं तो फूल 🌻 खिल जातें हैं,
और जब इश्क जवां होता है तो दो दिल ♥️ मिल जाते हैं, इश्क की राहें भी बहुत अजीब 💕 होती हैं, लफ्ज आँखों 👀 से बयां होते हैं, और होठ 🤫 सिल जाते हैं।"




No comments:

Powered by Blogger.