उद्देश्य शायरी। || PURPOSE SHAYARI.

 

         PURPOSE SHAYARI



हैलो मित्रों,
               आइए पढ़ते हैं कुछ उद्देश्य शायरी।

चलिए, शुरू करते हैं!

"तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं.. वो सलामत रहे यही फरियाद करते है.. हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है.. उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
Happy propose day 🌹🌹"


"रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!
Happy propose day🌹🌹"



"❛❛किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है।Happy Propose Day!!❜❜"



"हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते क्यूंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है.. अगर उन्हों ने कर दी हाँ तो ख़ुशी से मर जायेंगे और कर दी ना तो रो-रो कर मर जायेंगे।
Happy propose day 🌹🌹"





"मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे"





"सच्चा प्यार वो होता है की जिससे हम प्यार करते है उसकी ख़ुशी में हमारी ख़ुशी हो, वो दुखी हो तो उसके साथ दुःख दर्द बाटे, उसकी आँखों में कभी आँसू ना आने दे, उसकी खुवईश को अपनी खुवईश माने, उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चले और उसके बोलने से पहले उसकी विश पूरी करदे."







"उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ही ज़रूरी है।
Happy Propose Day"





"बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा.. तू जहाँ जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ आऊँगा.. साया तो छोड़ जाता है अँधेरे में साथ लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगा।
Happy propose day 🌹🌹"




"मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

हैप्पी प्रोपोज़ डे

"





"❛❛ दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे ऐ मेरे हमदम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है.❜❜"





"ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है,
मैं तुम्हारे साथ रहूंगा
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूं
I Love You Happy Propose Day "




"उस पगली ने‪ ProPose‬ भी ऐसा किया की में उसे‪ ना ‬बोल ही नहीं, पाया उसने कहा चल‪ ‎ToSs करते है, HeAd‬ आया तो तू मेरा‬ और TeLl ‬आया तो में‪ ‎तेरी"




"मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ, एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया
Happy propose day 🌹🌹"








"Happy Propose Day – दिल उनके लिए ही मचलता है.. ठोकर खाता है और सम्भलता है.. किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा.. दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।"




"मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है,
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी.
Happy propose day 🌹🌹"





"मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए, 
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए, 
खुशियों से भरे इस संसार में, 
सिर्फ तेरा ही प्यार चाहिए।। 
हैपी प्रपोज डे 🌹🌹"





"इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
Happy propose day 🌹🌹"








No comments:

Powered by Blogger.