ABOUT US

हमारे बारे में

दोस्तों मेरा नाम निशांत कुमार है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है, यहां पर हम आपको शायरी, सामान्य ज्ञान, फैक्ट्स टेक्नोलॉजी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दुंगा।  इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, सामान्य ज्ञान,  शायरी और फैक्ट्स। सभी प्रकार के नए और ताजा जानकारियां प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।

ब्लॉग की शुरूआत

इस ब्लॉग की शुरूआत मैं इसलिए किया हूं ताकि लोगों को हम कुछ सिखा सकें। जब मैं एक दिन किसी का ब्लोग पढ़ रहा था तो मैंने सोचा कि मुझे भी  ब्लॉग की शुरूआत की जानी चाहिए ताकि लोगों को हम भी कुछ सिखा पाएं। अब प्रश्न आया कि इस पर विषय क्या रखे जाएं ताकि सच्ची और खरी जानकारी लोगों को उपलब्ध करा सकूं। इस ब्लॉग के पाठकों को ब्लॉग पढऩे के बाद पूरी संतुष्टि मिल सके कि यहां दी गई जानकारी पूरी तरह पर्याप्त, सही और उपयोगी है। इस पर रिसर्च करते हुए मैने इस ब्लॉग की शुरूआत की। शुरूआत में मैंने जो भी मेरे १६ साल के विद्यार्थी कॅरियर में सीखा वह सब इस ब्लॉग पर डाल दिया। लोगों ने इसे पसंद किया तो मुझे हौंसला मिला और मैं आगे बढ़ता गया। इसी का परिणाम रहा कि हम इस ब्लॉग को एक वेबसाइट में तब्दील कर पाए।

मेरे बारे में

दोस्तों जैसा कि मैने बताया मेरा नाम निशांत है। मैं बिहार के अरवल जिले के अरवल शहर का रहने वाला हूं। पिछले १६ वर्ष से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूूं और देश के एक बड़े विद्यालये में पढ़ाई करता आ रहा हूं। मेरी इस १६ वर्ष की विधार्थी की यात्रा में दो महत्वपूर्ण पड़ाव आए। पहला वर्ष २०१४-१५ में जब मुझे विधार्थी होने के कारण मुझे अपनी विद्यालय को बदलना पड़ा। दूसरा इससे अगले वर्ष ही मुझे  निबंध प्रतियोगिता में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुझे अगले कक्षा में भी इसके लिए अवार्ड मिला। मुख्य रूप से मेरे विधार्थी की कार्ययात्रा के दौरान मैने शायरी, सामान्य ज्ञान, फैक्ट्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त  किया हूं।

प्रमुख कार्य

मैने जो पहला निबंध लिखा वह था राष्ट्रपति महात्मा गांधी का। मेरे विद्यालय में हर २ अक्टूबर को गांधी जयंती मनाया जाता हैं और केवल २ घंटा का ही समय मिलता हैं।  इसके बाद तो निबंध लिखना ही मैंने शुरू कर दिया। प्रमुख निबंध जो मेरा था वह था राष्ट्रपति महात्मा गांधी।

आगामी योजनाएं

दोस्तों इस ब्लॉग को लेकर जो हमारी आगामी योजनाएं हैं वह है इसे और जनोपयोगी बनाना। ताकि पाठकों को इस ब्लॉग पर ताजा समाचार और तथ्यपरक जानकारी मिल सके। इसके अलावा नए युग की जानकारी देना भी हमारा उद्देश्य रहेगा। इसके अलावा ब्लॉग को विभिन्न साइटों से लिंक कर ऐसा प्लेटफार्म देना हमारा उद्देश्य है कि लोग हमारी इस वेबसाइट से खरीददारी भी कर सकें। इस ब्लॉग/वेबसाइट पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी शीघ्र ही उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

सदबुद्धि पाठकों के लिए संदेश

मेरे इस ब्लॉग के सदबुद्धि पाठकों को हम यही संदेश देना चाहते हैं कि जीवन में जो भी कार्य किया जाए वह पूरी लगन से किया जाना चाहिए। अगर आप किसी कार्य को पूरी शिद्दत से करेंगे तो फल अपने आप पीछे पीछे आएगा। इसलिए गीता के इस ज्ञान में विश्वास रखें और कर्म करें फल की चिंता नहीं करें। क्योंकि फल कर्म पर आधारित होता है। जीओ और जीने दो की अवधारणा पर चलें।





To Generate your privacy policy click below :-

https://generatorpolicy.blogspot.com/


ABOUT US ABOUT US Reviewed by Nishant Dynamo on June 17, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.