Love Quotes, Images and Shayari ...
![]() |
Love Quotes, Images and Shayari ... |
लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे,
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
काश की खुशियो की दुकान होती ।
उनमे हमारी थोरी पहचान होती ।
सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामन मे चाहे
उनकी कीमत हमारी जान क्यो न होती |
🌸🌸😂🌸🍁🍁🌸🌸🌸🐯
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं|
❤❤❤❤❤❤❤❤
मेरी वफाएं सभी लोग जानते हैं;
उसकी जफ़ाएं सभी लोग जानते हैं;
वो ही ना समझ पाए मेरी शायरी;
दिल की सदाएं सभी लोग जानते है।
🌹🌹🌷🌹🌹🌷🌹🌷🌷🌹
💟💟कतरा क़तरा तेरे जिस्म की खुशबू,
क़तरा क़तरा मेरे रूह के हिस्से💖💖
💟💟कतरा क़तरा मेरे लहू की रंजिश,
क़तरा क़तरा तेरे प्यार के किस्से💖💖
जो मज़हब की इबादत है, वो मतलब की इबादत है
करो इन्सान की ख़िदमत, यही रब की इबादत है !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
ऐसी गुस्ताखियाँ ना कर कि,
दिल निकाल हथेली पर रख दूँ …
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
साबित हुआ है गर्दन-ए-मीना पे ख़ून-ए-ख़ल्क़
लरज़े है मौज-ए-मय तिरी रफ़्तार देख कर…
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
हम कुछ ऐसे तेरे दीदार में खो जाते है
जैसे बच्चे भरे बाज़ार में खो जाते है
मुस्तकिल जूझना यादो से बहुत मुश्किल है
रफ्ता-रफ्ता सभी घरबार में खो जाते है
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
तू है छाया, तू है धूप;
तू चांदनी का रुद्ररूप;
ठहराती तुझसे धरती है;
दिग्दिगंत में तेरी कीर्ति है।
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
![]() |
Love Quotes, Images and Shayari ... |
वक़्त का मुझे कोई होश नही
जिस्म मे मेरे कोई जोश नही
तरसाते हो तुम तनहाई मे
और कहते हो ‘मेरा कोई दोष नही’
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा
जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
महक अपने रिश्ते की फूलों से भी गहरी है,
इसीलिए तो अपनी मोहब्बत साँसों पे ठहरी है,
ना टूटे ये साँसों का रिश्ता जिंदगी से वरना
समज़ेंगे दुनिया मे हर मोहब्बत अधूरी है.
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलीका,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना….!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
हुई मुद्दत कि ग़ालिब मर गया पर याद आता है
वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता…
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
गम क़ैस नहीं, फ़रहाद नहीं, जो होश गंवा बैठें अपना
क्या राज़ है अपनी उल्फ़त का, क्यूँ तुझपे ज़माना खोलें हम
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
मिट्टी का जिस्म लेके पानी के घर मे हूँ मन्ज़िल है मौत मेरी
मै हर पल सफर मे हूँ होना है क़त्ल ये मालुम है मुझे लेकिन खबर
नही किसी की नज़र मे हूँ
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
क्या करे बुरी आदत हे हमारी ,,
नर्क के दरवाजे के सामने खड़े होकर पाप करते हे !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
तुम्हारे जिस्म की खुशबू गुलों से आती है
ख़बर तुम्हारी भी अब दूसरों से आती है
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती है
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
तुझपे फ़िदा करती हु में सारी जिंदगी,
जिसमे तेरा नाम इस कदर शामिल हुआ,
औरो से वास्ता कैसा ऐ दोस्त,
जब तुझे चाहा और तू हासिल न हुआ
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
![]() |
Love Quotes, Images and Shayari ... |
कहते हैं लोग खुदा की इबादत है;
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है;
चैन न आए दिल को, रात जाग के गुजरे;
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
जमाने की नजर मेँ थोडा अकड कर चलना सीख ले
ऐ दोस्त
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेँगे
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
सफलता के मार्ग में योगदान अनमोल हैं
चाहे हो मालिक या कोई नौकर
कोई ईकाई तुच्छ नहीं
सबका अपना मान हैं
कहने को एक छोटा लेबर ही सही
पर उसी को रास्ते का ज्ञान हैं
घमंड ना करना इस ऊंचाई का कभी
तेरे कंधो पर इनके पसीने का भार हैं
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ
तुम्हे मै भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नही लेकिन
तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
ख्वाहिशें रह गयी जो अधूरी, काश कि हो जाएं पूरी....
कुछ तो अपनापन सा हो, अकेलापन कुछ कम सा हो...
दिल के अरमानों का आसमान थोडा तो नीला हो, आँखों का सूनापन थोडा तो गीला हो....
दुनिया की बस्ती में चाहे जो भी तरंग हो, बस मेरी जिंदगी में तेरी दोस्ती के रंग हो ....
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
मेरे ज़ख्मो का इलज़ाम उनपर कभी लगाया ही नहीं…
कसूर तो अपना था जो बिना बताये ही उन्हें अपना मान बैठे..!!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
हम आज भी शतरंज़ का खेल
अकेले ही खेलते हे ,
क्युकी दोस्तों के खिलाफ चाल
चलना हमे आता नही ..।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
माना कि मै आज भी गुनेहगार हू तेरा ।।
अनजाने में जो भी हुआ कसूर तुमसे है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
हमारी आँखों को मैला तो कर दिया है मगर
मोहब्बतों में चमक आँसुओं से आती है
इसीलिए तो अँधेरे हसीन लगते हैं
कि रात मिल के तेरे गेसुओं से आते हैं
ये किस मक़ाम पे पहुँचा दिया मुहब्बत ने
कि तेरी याद भी अब कोशिशों से आती है
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
![]() |
Love Quotes, Images and Shayari ... |
No comments: