-------------------------------------
SHARABI SHAYARI
--------------------------------------
हैलो मित्रों,
आइए पढ़ते हैं कुछ शराबी शायरी।
चलिए, शुरू करते हैं!
"दारू तो सारे पीते है
हम थोड़ी ज़्यादा पीते है.
"
"रोक दो मेरे जनाज़े को ज़ालिमों,
मुझ में जान आ गयी है,
पीछे मुड़ के देखो कमीनो,
दारू की दुकान आ गयी है.
"
"पर्दा तो होश वालों से किया जाता है हुज़ूर,
तुम बेनक़ाब चले आओ हम तो नशे में हैं
"
"चाँद की मानिंद तस्वीर है तेरी
जिसको दिन - रात सीने से लिए रहता हूँ ..
रेत की छत है जाने कब गिरे
माफ़ करना दोस्त मैं आज भी पीता हूँ .."
"शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है;
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है
"
"तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है,
खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है.
फिर आवाज़ लगायी जाती है,
आ जाओ दर्दे दिलवालों.
यहाँ दर्द-ऐ-दिल की दावा पिलाई जाती है.
"
"शराब शरीर को खत्म करती है,
शराब समाज को ख़तम करती है,
"
"मदहोश कर देता है तेरे ये देखने का अंदाज़
और लोग सोचते हैं कि 🍷 हम पीते बहुत है.
"
"साक़ी के हाथ में पैमाना हो
तो महफ़िल में सुरूर कैसे हो .."
"आज सुबह मैंने एक दोस्त को 3 बार कॉल किया
उसने फोन नहीं उठाया तो मैंने उसे मेसेज किया
शाम को दारु पार्टी कर रहा हूँ तू आएगा क्या?
अब तक मुझे उसके 10 बार कॉल आ चुकी है और अब मैं फोन नहीं उठा रहा.
"
"एक शराबी के अनमोल विचार
पियो तो हद कर दो,
वरना प्रोग्राम रद्द कर दो.
"
"तेरी यादों को अपने सीने से लगा लेता हूँ,
और शाम होते ही मैं दो जाम लगा लेता हूँ
"
"कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है.
हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिये,
इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है.
"
"रोक दो मेरे जनाज़े को
मैंने कहा रोक दो मेरे जनाज़े को
कि मुझमें जान आ गई है
पीछे मुड़कर देखो यारों
दारु की दुकान आ गई है .."
"एक शराब की बोतल दबोच रखी है,
तुजे भुलाने की तरकीब सोच रखी है."
"सर्दी भगाने का अचूक नुस्खा
गले पर ब्रांडी की मालिश करें,
भीतर की तरफ से.
"
"हम_शराब? नही_पीते❎ लेकिन☝ शराबी_ दोस्त? रखते_है
कयुंकी☝ शराबी_दोस्त?? ग्लास? जरूर_तोड़ते_हैं✔ लेकिन? दिल_नही❤"
"अच्छी पी ली ख़राब पी ली
जैसी पायी शराब पी ली .."
"गम इस कदर मिला की घबरा के पी गये,
खुशी थोड़ी सी मिली तो मिला के पी गये,
यूँ तो ना थी जनम से पीने की आदत,
शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी गये
"
"शराब, शबाब और दोस्त
और कुछ नहीं चाहिए
"
"कुछ तो शराफत सीख ले इश्क शराब से,
बोतल पे लिखा तो मैं जानलेवा हूँ.
"
"बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
के वो आज नजरों से अपनी पिलाये,
मजा तो तब ही आये पीने का यारो,
शराब हम पियें और नशा उनको हो जाए.
"
"कहते हैं शराब जितनी पुरानी हो उतनी अच्छी होती है,
पर हमारे देश वाले पुरानी होने कहाँ देते हैं
"



No comments: