नवीनतम शायरी। || Latest Shayari.

 हैलो मित्रों,


             आइए पढ़ते हैं कुछ नवीनतम शायरी।


चलिए, शुरू करते हैं! -



"दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,

मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,

चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,

मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।"





"ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,

यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।"




"तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,

कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।"





"बदल जाओ वक्त के साथ

या फिर वक्त बदलना सीखो

मजबूरियों को मत कोसो

हर हाल में चलना सीखो"





"सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,

उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।"





"लिखना था कि

खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,

मगर कमबख्त...

आंसू हैं कि कलम से

पहले ही चल दिए।"






"तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,

दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।

प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,

आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।"





"अब जानेमन तू तो नहीं,

शिकवा -ए-गम किससे कहें

या चुप हें या रो पड़ें,

किस्सा-ए-गम किससे कहें।"





"अब काश मेरे दर्द की कोई दवा न हो

बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल शिफ़ा न हो

बाग़ों में देखूं टूटे हुए बर्ग ओ बार ही

मेरी नजर बहार की फिर आशना न हो"





"सिर्फ एक सफ़ाह

पलटकर उसने,

बीती बातों की दुहाई दी है।

फिर वहीं लौट के जाना होगा,

यार ने कैसी

रिहाई दी है।"








"बैठे-बिठाए हाल-ए-दिल-ज़ार खुल गया

मैं आज उसके सामने बैठकर बेकार खुल गया। -मुनव्वर राणा"







"आप दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,

कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,

वैसे तो करते हैं याद हम सबको,

लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है"







"तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,

तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।"







"बक्शा है मुझे हुस्न आपकी आँखों ने,

आप ही तो लेकर आये हो मुझे इस गुरूर-ए हद तक"



....






"ना पूछ कितनी मोहब्बत मैं ज़ख़्म खाए है 

अगर इनके बारे में सोच लो तो दिल भर जाता है"








"जख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था 

बे रहम तूने वार क्या वो भी दिल ही वार क्या"







"आज फिर दिन भर कुछ करते पल्खों पर रहेंगे 

राज भर उसे खुवाब मैं बिछड़ता देख हूँ"







"मैं चाहा था की जखम भर जाये 

ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझ मैं"







"कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन 

जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है

"






"वक़्त फिर वही खानी दुहरा रहा है 

मै तेरी आगोश में स्म रहा हूँ तू मेरी आगोश में समा रहा है"








"मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है,

जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ।"






"कुछ दूर साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे,

समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात जुवानी कह देंगे।"








"मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इनकार नहीं,

कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,

कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,

मैं अकेला ही तो इसका गुनहागार नहीं।"








"दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,

झुकी निगाहों को इक़रार कहते हैं,

सिर्फ पाने का नाम मोहब्बत नहीं,

कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।"









"तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,

हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,

तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,

हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।"







"हम जुदा हुए थे मिलने के लिए , ज़िन्दगी की राहों में संग चलने के लिए, तेरे प्यार की कशिश…"






"होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी…"









"कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा, ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा, लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें, पर…"










" रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो

की उसके दिल के सारे गम चुरा लो

इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना

के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …"










"तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है

कोई है जो हर पल दिल के पास होता है

याद तो सब की आती है मगर

तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है …"










" आ जाओ के हुम्हे अब भी याद करते है

ज़िंदगी से जयादा हुम्हे प्यार करते है

आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं

हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है ।।"







" ऐ दिल तू धड़कना बंद कर

जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है

वो तू खुश है अपनी दुनिआ में

जान तो पल पल हमारी जाती है"









"कोई है जो दुआ करता है

अपनों मे मुझे भी गिना करता है

बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम

दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है"









"ख़ामोश रात में सितारे नई होते

उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते

हम कभी ना करते याद आपको

अगर आप इतने प्यारे ना होते"









"ऐ बारिश जरा थम के बरस

जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस

पहले ना बरस के वो आ ना सके

फिर इतना बरस के वो जा ना सके"








"प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले

हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले

इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम

काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले"








"जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी .

जान के लिए कर दू कुर्बान यारी

जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी .

पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी


 


"








"दिल का तमाशा देखा नहीं जाता

टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता

अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ

मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता"









"किसी को फूलों में ना बसाओ

फूलों में सिर्फ सपने बस्ते है

अगर बसाना है तो दिल में बसाओ

क्युकी दिल में सिर्फ अपने बस्ते है"









" उस नज़र की तरफ मत देखो

जो तुम्हे देखना से इनकार करती है

दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो

जो आपका इंतज़ार करती है


 

"









"उनकी यादो को प्यार करते है

लाखो जनम उन पर निसार करते है

अगर राह में मिले वो आपसे

तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है"






"जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,


जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,


बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,


जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…


"







"शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,शमा परवाने को जलना सिखाती है,


गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…



"









"रहे #सलामत जिंदगी उनकी

जो ☺️मेरी #Khůşhì की फरियाद करते हैं!!!

ऐ #खुदा✌️ उनकी #ZinDGi खुशियों से भर दे

जो मुझे #YååD करने में अपना #1⃣Ėķ-Ek1⃣ _पल☝⏰बर्बाद करते हैं 

 


 "








""" बहुत रोएगी 😢 जिस Dìñ☝ मै😘 YååD आऊँगा🙇.!!

♡ और बोलेगी 👧 Ek पागल 😘 Thä,, 

जो Págàl 😎था सिर्फ MéRè 👧 लिये "" !!♡ 💙

 "




No comments:

Powered by Blogger.