---------------------------------------
GOOD MORNING SHAYARI
---------------------------------------
हैलो मित्रों,
आइए पढ़ते हैं कुछ शुभ प्रभात की शायरी।
चलिए, शुरू करते हैं!
"सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है, आपको सुबह का पहला सलाम देना है, गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी, आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है!"
"ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी। ●• सुप्रभात"
"आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो; कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘रोज’ हो; 100 पल ख़ुशी हज़ार पल ‘मौज़’ हो; बस ऐसा ही दिन आपका हर ‘रोज़’ हो। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात"
"छोटी छोटी बाते दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात"
"सूर्य बोलते नही उनका प्रकाश परिचय देता हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोले, अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देंगे. •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• शुप्रभात"
"कभी कभी “गुस्सा”,
मुस्कुराहट से भी ज्यादा ‘स्पेशल’ होता है,
क्योंकि! “स्माइल” तो सबके लिए होती है,
मगर “गुस्सा” सिर्फ उसके लिए होता है,
जिसे हम कभी “खोना” नहीं चाहते !
“खुश रहिये मुस्कुराते रहिये”
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात"
"कभी नीम सी जिंदगी । कभी नमक सी जिंदगी । ढूँढते रहे उम्र भर एक शहद सी जिंदगी… ना शौक बङा दिखने का.
ना तमन्ना भगवान होने की.. बस आरजू जन्म सफल हो.. कोशिश “इंसानं” होने की..•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात"
"जिंदा रहे या ना रहे, दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे – यादे रहेगी,
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहना!
क्यूंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी!"
"अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी “शैतान”बना देती है,और
“नम्रता” साधारण व्यक्ति को भी “फ़रिश्ता” बना देती है।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो"
"बारिश की बूंद आपको ख़ुशी दे..
बुँदे हँसी दे.
बुँदे तंदुरस्ती दे
बुँदे कामयाबी दे
बुँदे. . . . बस कीजिये वर्ना..सर्दी हो जाएगी..!"
"चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठकर देखो आँखों से नजारों को,
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है!"
"ख़ुद का माइनस point जान लेना,
ज़िन्दगी का सबसे बड़ा
प्लस point है___
➕
🙏 सुप्रभात🙏
🌿आप का दिन शुभ हो🌿
"
"कभी सुबह सुहानी होगी,
जब रात आपकी दीवानी होगी,
खूब मिलेंगे दुनिया की राहों में,
जो हमसे आपकी कहानी होगी!
सुप्रभात!
"
"ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!
सुप्रभात!
"
"हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती हैं..
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं…
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार…
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं..!
!गुड मोर्निंग!
"
"ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं।
यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब!
सुप्रभात!
"
"दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं,
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं,
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त,
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं!
गुड मॉर्निंग!
"
"जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए
हर राह आसान हो जायेगी
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये!
सुप्रभात!
"
"ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं!
सुप्रभात!
"



No comments: