प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां।||Major production revolutions..

 

नमस्कार दोस्तों, 
                           आज यहां हम कुछ क्रांति के बारे में जानेंगे जो हमारे देश भारत के मानक में सुधार के लिए महत्वपूर्ण समय पर हमारे देश में हुई हैं।


यहां हम क्रांति और क्रांति के कारणों के बारे में जानेंगे जिसके लिए वे हुए थे।


चलिए, शुरू करते हैं :-


----------------------------------------------------------_______________________________________


              प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां



----------------------------------------------------------_______________________________________


हरित क्रांति –खाद्यान्न उत्पादन


श्वेत क्रांति – दुग्ध उत्पादन

नीली क्रांति – मत्स्य उत्पादन

भूरी क्रांति – उर्वरक उत्पादन

रजत क्रांति – अंडा उत्पादन

पीली क्रांति – तिलहन उत्पादन

कृष्ण क्रांति – बायोडीजल उत्पादन

लाल क्रांति – टमाटर/मांस उत्पादन

गुलाबी क्रांति – झींगा मछली उत्पादन

बादामी क्रांति – मासाला उत्पादन

सुनहरी क्रांति – फल उत्पादन

अमृत क्रांति – नदी जोड़ो परियोजनाएं

धुसर/स्लेटी क्रांति– सीमेंट

गोल क्रांति– आलु

इंद्रधनुषीय क्रांति– सभी क्रांतियो पर निगरानी रखने हेतु

सनराइज/सुर्योदय क्रांति– इलेक्ट्रॉनिक उधोग के विकास के हेतु

गंगा क्रांति– भ्रष्टाचार के खिलाफ सदाचार पैदा करने हेतु वाटर मैन ऑफ इंडिया राजेन्द्र सिंह द्वारा

सदाबहार क्रांति– जैव तकनीकी

सेफ्रॉन क्रांति– केसर उत्पादन से

स्लेटी/ग्रे क्रांति–उर्वरको के उत्पादन से

हरित सोना क्रांति– – बाँस उतपादन से

मूक क्रांति– मोटे अनाजों के उत्पादन से

परामनी क्रांति– भिन्डी उत्पादन से

ग्रीन गॉल्ड क्रांति– चाय उत्पादन से

खाद्द श्रंखला क्रांति– भारतीय कृषकों की 2020 तक आमदनी को दुगुना करने से

खाकी क्रांति– चमड़ा उत्पादन से

व्हाइट गॉल्ड क्रांति– कपास उत्पादन सेs

N.H.क्रान्ति- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से

No comments:

Powered by Blogger.